रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) ने 10 ट्रेनों को 7 से 17 सितंबर तक रद्द कर दिया है। 4 ट्रेनों बीच में ही समाप्त कर दी गई है, इसके अलावा ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। रेलवे का का कहना है कि रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर में दोहरीकरण कार्य और मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकीकरण के कार्य के चलते ऐसा किया जा रहा है।
इन ट्रेनों को रद्द किया गया
- 7 सितंबर को गांधीधाम से चलने वाली 22973 गांधीधाम – पुरी एक्सप्रेस
- 10 सितंबर को पुरी से चलने वाली 22974 पुरी – गांधीधाम एक्सप्रेस
- 11 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस
- 12 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा – विशाखापटनम एक्सप्रेस
- 6 एवं 16 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर – जुनागढ़ रोड स्पेशल
- 7 एवं 17 सितंबर को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जुनागढ़ रोड- रायपुर स्पेशल
- 6 एवं 12 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम – दुर्ग एक्सप्रेस
- 7 एवं 13 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 18529 दुर्ग – विशाखापटनम एक्सप्रेस
- 6 एवं 12 सितंबर को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ -रायपुर स्पेशल
- 7 एवं 13 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर – टिटलागढ़ स्पेशल
ये गाड़ियां बीच में ही होंगी समाप्त
- 6 से 15 सितंबर तक पूरी से चलने वाली 18425 पुरी – दुर्ग एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी।
- 7 से 16 सितंबर तक दुर्ग से चलने वाली 18426 दुर्ग – पूरी एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन से ही पुरी के लिए रवाना होगी।
- 6 से 12 सितंबर तक विशाखापटनम से चलने वाली 08528 विशाखापटनम – रायपुर स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी।
- 7 से 13 सितंबर तक रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर – विशाखापटनम स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
- 8 एवं 11 सितंबर को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर (Titlagarh – Sambalpur – Jharsuguda – Bilaspur) होकर चलेगी।
- 10 एवं 13 सितंबर को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर – तिरुपति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर (Titlagarh – Sambalpur – Jharsuguda – Bilaspur) होकर चलेगी।
- 6, 8, 9, 10, 13 एवं 15 सितंबर को पूरी से चलने वाली 12843 पूरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर (Titlagarh – Sambalpur – Jharsuguda – Bilaspur) होकर चलेगी।
- 8, 10, 11, 12 एवं 15 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली 12844 अहमदाबाद- पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर (Titlagarh – Sambalpur – Jharsuguda – Bilaspur) होकर चलेगी।
- 7 एवं 14 सितंबर को पूरी से चलने वाली 20861 पूरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर (Titlagarh – Sambalpur – Jharsuguda – Bilaspur) होकर चलेगी।
- 6 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद – पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।
- 11 सितंबर को पूरी से चलने वाली 22827 पूरी – सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर (Titlagarh – Sambalpur – Jharsuguda – Bilaspur) होकर चलेगी।
स्कूल जा रही नाबालिग के साथ रेप करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
Chhattisgarh : गर्भवती महिला से पड़ोसियों ने की मारपीट, भाई-बहन के खिलाफ रिपोर्ट
ओजोन परत संरक्षण दिवस : स्कूल और कॉलेज छात्रों के बीच होगी भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता