महासमुंद. जिले की पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है। बसना पुलिस ने ओडिशा राज्य से गांजा की अवैध तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की कार की डिक्की से 3 लाख रुपए का गांजा मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी महासमुन्द भोजराम पटेल ने जिले की पुलिस को नशीली वस्तुओं की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने और चेकिंग अभियान के लिए निर्देश दिए थे। इसी बीच 14 सितंबर को ग्राम पलसापाली बैरियर पदमपुर रोड में संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान ओडिसा पदमपुर रोड की तरफ से एक संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG04 HY 8500 आती दिखी, जिसमें तीन लोग सवार थे। इसे रोककर पूछताछ की गई जिसमें वाहन चालक ने अपना नाम- अजय ऊर्फ चक्रधर यादव पिता सुरेश यादव उम्र 25 साल निवासी दिक्षा नगर गुढ़ियारी रायपुर, वहीं साथ में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संदीप साहू पिता भरत साहू उम्र 22 साल निवासी बेरला बोहारडीह जिला बेमेतरा और विकाश देशमुख पिता असवंत देशमुख उम्र 24 साल निवासी चुकाभट्ठी रोड गुढ़ियारी थाना गुढि़यारी रायपुर बताया।
जब कार की चेकिंग की गई तो उसकी डिक्की में रखे पीले रंग के बोरी से गांजा जैसे पदार्थ की गंध निकल रही थी। आरोपियों ने पूछताछ में बोरी में गांजा रखना बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, कार, 3 मोबाइल और नगद 2400 रूपये जब्त किए। तीनों आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एनडीपीए0 एक्ट के तहत थाना बसना में कार्रवाई करते हुए पकड़ में आए आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।यह कार्रवाई अति पुलिस अधीक्षक अकाश राव गिरपुन्जे एवं अनु अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर, सउनि वियज कुमार मिश्रा, प्रआर दासरथी साहू ,आर उमेश साहू, दिलीप टण्डन, सूरज निराला, खगेश ध्रुव एवं स्टाफ द्वारा की गई ।
नशे की हालत में सो रहे युवक को उठाया तो शुरू हुआ विवाद, एक का सिर फटा
Chhattisgarh : कलेक्टर ने बाबू को सस्पेंड कर राजस्व अफसरों को दिया कड़ा संदेश