महासमुंद. रात में दरवाजा तोड़कर घर में घुसने वाले 8 लोगों के खिलाफ एक महिला ने बसना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की विवेचना पुलिस ने शुरू कर दी है।
ग्राम बरिहापाली की एक महिला जयंती नायक पति कृष्ण चंद नायक ने बसना थाने में रिपोर्ट लिखाते बताया कि 3 सितंबर की रात करीब 11.30 बजे घर में मैं और मेरा लडका थे। तभी दरवाजा खटखटाने की आवाज आई। मैं दरवाजा को खोलने के लिए जा रही थी, कि कुछ लोग दरवाजा तोड़कर घर में घुस गये। पुरानी रंजिश की बात पर गाली गलौज करते हुए, तुम्हारा लडका कहां है कहकर जान से मार देने की धमकी देने लगे। मैने डरकर अपने पुत्र रितेश नायक के कमरे का कुण्डी लगा दी। आवाज सुनकर गांव के कुछ लोग बीचबचाव करने आए।
इस मामले में महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने सोनू मरावी, कमलनाथ, सुजल, नीलेश, चंद्रशेखर, दीनानाथ, रोशन, लैला नाग के खिलाफ धारा 147, 294, 427, 452, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
चंडी मंदिर दर्शन करने जा रहे बाइक सवार की कार की टक्कर से मौत, एक घायल
स्कूल जा रही नाबालिग के साथ रेप करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार