रायपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नाबालिग लड़की से रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घुमाने के बहाने नाबालिग को अपने दोस्त के सूने मकान में ले गया, जहां उसने उसके साथ अनाचार किया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर लड़की को छोड़कर भाग गया। पीड़िता ने घर पहंचने पर परिजनों को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सरकंडा क्षेत्र निवासी व कक्षा दसवीं की छात्रा सिविल लाइन क्षेत्र का निवासी आरोपी रविंद्र सिंह ठाकुर (30) उसका जान पहचान वाला और दूर का रिश्तेदार भी है। शुक्रवार को पीड़िता स्कूल जा रही थी कि रविंद्र सिंह बाइक में आया और घुमाने के बहाने लड़की को अपने दोस्त के सूने मकान में ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया। पीड़िता के विरोध करने पर उसने बदनाम करने की धमकी दी। फिर उसे घर के पास छोड़ दिया। इसके बाद घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिवार वालों को दी।
मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Chhattisgarh : गर्भवती महिला से पड़ोसियों ने की मारपीट, भाई-बहन के खिलाफ रिपोर्ट
ओजोन परत संरक्षण दिवस : स्कूल और कॉलेज छात्रों के बीच होगी भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता
महासमुंद : राशन कार्ड बनाने को लेकर विवाद, सरपंच और उसके साथी ने राजमिस्त्री से की मारपीट