अचला एकादशी 2022 Achala Ekadashi, Apara Ekadashi 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह 2 एकादशी तिथि पड़ती हैं। इस दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। ज्येष्ठ माह में पड़ रही इस एकादशी को अचला एकादशी भी कहा जाता है। इस व्रत करने से कष्ट दूर होते हैं। धन संपत्ति की प्राप्ति होती है।
हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अचला या अपरा एकादशी कहा जाता है। अचला एकादशी तिथि की शुरूआत बुधवार 25 मई सुबह 10:32 से होगी, जो गुरुवार 26 मई, की सुबह लगभग 10:54 बजे तक रहेगी। एकादशी की उदया तिथि 26 मई को है इसलिए इस दिन व्रत रखना उत्तम होगा। अचला एकादशी के दौरानआयुष्मान योग और गजकेसरी योग बनेंगे। इन योगों को बेहद ही शुभ माना जाता है।
ये तीन ग्रह मिलकर बनाएंगे गजकेसरी योग
गुरुवार 26 मई को अचला एकादशी के दिन मीन राशि में गुरु, चंद्रमा और मंगल ग्रह एक साथ रहेंगे। यह त्रिग्रही योग गजकेसरी योग बनाता है। इस योग को अत्यंत ही शुभ माना जाता है। मीन राशि के स्वामी गुरु हैं ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए यह योग बेहद खास रहेगा। इसके अलावा इस दिन रेवती नक्षत्र भी है, जो शुभ फल देता है।
Sun Transit in Taurus 2022: सूर्य की चाल बदलते ही इन 7 राशियों को मिलेगा गोल्डन चांस