ऑटो : इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बात इन दिनों हर जगह हो रही है। इसमें लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं। अब ये सेक्टर ड्राइविंग रेंज, बैटरी कैपिसिटी और चार्जिंग के बैरियर को तोड़ते हुए आगे निकल रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक EV को पेश कर रही हैं। इसी तरह कैलिफोर्निया बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीलक स्टार्टअप Aptera Motors ने अपने नए सोलर पावर्ड व्हीकल Launch Edition को प्रस्तुत किया है। ये पहली सोलर पावर्ड (Solar Powered) कार होगी जो जल्द ही ग्राहकों तक पहुंचेगी। इस कार को रोजाना चार्ज करने का झंझट नहीं है।
Aptera ने अपने इस car को पहली बार साल 2019 में प्रस्तुत किया था, इसका फाइनल प्रोडक्शन वर्जन भी काफी हद तक ठीक वैसा ही है। इसे टीयरड्रॉप शेप में दिया गया है। इस कार को और भी ज्यादा एयरोडायनमिक बनाया गया है, जो कि इसे जबरदस्त स्पीड देने में पूरी मदद करते हैं। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है, जो कि केवल लोकल मार्केट बाजार के लिए ही है।
इस कार के फीचर्स के बारे में जानें
इस सोलर पावर्ड कार में अल्ट्रा-लाइट/स्ट्रांग कम्पोजिट बॉडी का उपयोग किया गया है, जो कि कार के वजन को हल्का रखेगी, साथ ही पूरी मजबूती देगी। इस की कार निर्माता कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 400 मील यानी कि 643 किलोमीटर तक की रेंज देगी। कार के सभी 3 पहियों में इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं और ये ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। ये कार महत 4 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 162 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस कार में दो लोग बैठक सकतेह है। इसमें एयर बैग भी दिए गए हैं।
इंटीरियर की बात करें तो इस कार में क्लाइमेट कंट्रोल, विंडो डिफ्रॉस्ट, 2 कप होल्डर, तीन आर्म रेस्ट, केबिन स्टोरेज सेंटर कंसोल और डॉक्यूमेंट होल्डर होंगे। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस इस कार में ऑडियो पैकेज के तौर पर 2 स्पीकर, 2 टवीटर्स और एक सब-वूफर भी मिलता है। कार के डैशबोर्ड पर 12.8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है। केबिन में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक्सेसरीज हुक, दो सन वाइजर भी दिए गए हैं।
इस कार के हुड पर 700 वाट का सोलर पैनल दिया गया है, जिससे सूर्य की रोशनी से इसकी बैटरी चार्ज होती है। सिर्प सोलर एनर्जी से ही ये कार 40 मील या 64 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। जो लोग आपको रोजाना 60 किलोमीटर तक का सफर करते हैं उन्हें कार की बैटरी चार्ज करने की भी जरूरत नहीं है।
Bolero Neo का नया लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च, SUV लवर्स जानें इसके दमदार फीचर्स के बारे में