Anupama Upcoming Big Twist: स्टार प्लस के पापुलर शो अनुपमा में खूब ड्रामेबाजी चल रही है। रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में कुछ समय पहले ही लीप आया था, जिसके साथ ही अनुज और अनुपमा अलग होता दिखाया गया।इसके बाद फैंस ही अनुज और अनुपमा के एक होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सीरियल में लगातार आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न देखकर लोगों ने मान लिया था कि अब अनुज और अनुपमा कभी एक नहीं होंगे।
शो में अनुज की जल्द ही श्रुति से शादी भी होने वाली है, लेकिन इसके पहले अब मेकर्स सीरियल में नया धमाका करने वाले हैं, जिससे अनुज और श्रुति अलग हो जाएंगे और एक बार फिर अनुपमा का हाथ थामेगा। जानिए आने वाले अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में-
सीरियल अनुपमा में फिर से आएगा ये किरदार
टीवी सीरियल Anupama की स्टार कास्ट में लीप के बाद बदलाव हुआ है. कई कलाकार सीरियल छोड़ चुके हैं। जिसमें शो में अधिक का रोल निभा रहे एक्टर अधिक मेहता का नाम भी है। अधिक सीरियल में पाखी के पति का रोल निभा रहे हैं, जो लीप आने के बाद कुछ ही एपिसोड में दिखे हैं। ज्यादातर वे ह सीरियल से गायब हैं, इसके चलते फैंस ने भी मान लिया था कि अधिक की छुट्टी शो से हो गई है।
खबर आ रही है कि अब मेकर्स अधिक मेहता की एंट्री एक बार फिर कराने वाले हैं। जो सीरियल में अनुज और अनुपमा के लिए वापस आ रहा है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में अधिक की वजह से अनुज और अनुपमा एक हो जाएंगे। वह दोनों को इस बात का अहसास दिलाएगा कि वे दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं। इसके चलते वनराज, यशदीप और श्रुति की दिक्कतें बढ़ने वाली है। ऐसा माना जा रहा है इस एंट्री से शो की टीआरपी फिर एक बार बढ़ सकती है।
Read Also – Khatron Ke Khiladi 14: रोमानिया में मस्ती कर रहे कंटेस्टेंट, अनुपमा फेम आशीष के साथ दिखी ये खूबसूरत एक्ट्रेस