Virat Kohli. एशिया कप (Asia Cup) में हिस्सा लेने टीम इंडिया दुबई (Dubai) पहुंच चुकी है। इन दिनों विराट कोहली को लेकर काफी चर्चा चल रही हैं। इसका कारण यह है कि कोहली का फार्म इन दिनों कुछ ठीक नहीं है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी विराट को निशाना बना रहे हैं। विराट ने भी करारा जवाब दिया है जो आलोचना करने वालों को चुप कराने के लिए काफी है ।
विराट ने यह कहा
दुबई पहुंचने पर Team India के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहली बार अपनी फार्म को लेकर कुछ कहा है। उनका कहना है कि मैं खिलाड़ी के तौर पर इस कठिन दौर से सीख लेना चाहता हूं। हालांकि मुझे पता है कि मैं खेल कैसा है, मैं अभी और खेल सकता हूं। उतार चढ़ाव के दौर आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस परिस्थिति से बाहर निकलूंगा। Virat ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के द्वारा निशाना साधे जाने पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया।
पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों ने विराट पर सवाल उठाए
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर रह चुके दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कई बयान देकर विराट कोहली के फॉर्म पर सवाल उठाए थे। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने भी विराट को लेकर कुछ बयान दिए, जिसमें उन्होंने तो बाबर आजम को विराट से बेहतर बताया है। इधर पाकिस्तान टीम के कप्तान रह चुके पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने विराट के साथ बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना पर कहा किया यह जल्दबाजी होगी।
गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे पर बड़े नेताओं ने क्या-क्या कहा, जानें इसे