Accident in Rajsthan: Rajsthan के कोटा जिले के सिमलिया थाना इलाके में मंगलवार की सुबह स्लीपर कोच बस की ट्रेलर के साथ टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और वहीं 10 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया।
सिमरिया पुलिस के अनुसार, बस गुजरात के राजकोट से उत्तर प्रदेश के कानपुर जा रही थी। इसी दौरान कोटा से आगे नेशनल हाइवे-27 पर वाहन के चालक ने गुटखा थूंकने के लिए खिड़की से मुंह बाहर निकाला, इसके चलते बस बेकाबू हो गई और पीछे से ट्रेलर में जा घुसी।
पुलिस ने बताया कि यह बस सड़क पर आगे चल रहे ट्रेलर को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान एक पेट्रोल पंप के पास यात्रियों से भरी यह बस ट्रेलर से टकरा गई और पलट गई। 4 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं करीब दस लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।बताया गया है कि घटना में Madhyapradesh के एक और UP के 3 लोगों की मौत हो गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे।
Monsoon Update : मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह, इन बंदरगाहों पर अलर्ट जारी