Corona Vaccination: नई दिल्ली. बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। अब 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Minister Mansukh Mandaviya) इसकी जानकारी Tweet के जरिए दी है। वहीं 60 साल से ऊपर के सभी लोग अब बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। बूस्टर डोज अब तक देश के हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60+ जिन्हें कॉमोर्डिटी हैं, को ही लगाई जा रही थी।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया (Union Minister Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर बताया कि, बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि कि मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 से अधिक आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों से कोरोना टीका लगवाने की अपील की।
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित!
मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।
साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे।
मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 14, 2022
कोरोना टीका लगाने पहुंचे हेल्थ वर्कर से नाविक ने मारपीट की, एक आदमी पेड़ पर चढ़ा, देखें-Video