नई दिल्ली. जियो, एयरटेल (Jio, Airtel)और VI के प्लान महंगे होने के बाद BSNL को जबरदस्त फायदा हुआ है। बड़ी संख्या में लोगों ने BSNL का उपयोग शुरू कर दिया। लेकिन अब अब BSNL ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। उसने अपने एक कम कीमत वाले प्लान की वैलिडिटी और डेटा में कमी कर दी है। जानिए बदलाव के बारे में
BSNL इस प्लान में यह बदलाव किया
BSNL ने अपने 249 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है। यह प्लान बीएसएनएल के सबसे पापुलर प्रीपेड रिचार्ज प्लान FRC में से एक है। इस प्लान में बदलाव 1 मार्च से लागू हो जाएगा. गौरतलब है कि BSNL के 249 रुपये के प्लान में पूर्व में 60 दिन की वैधता मिलती थी, पर अब बदलाव के बाद इसे घटाकर 45 दिन कर दिया गया है। इसमें दो जीबी डेटा मिलता है। डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद डेटा स्पीड घटकर 40Kbps हो जाएगी। वहीं इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बातचीत की सुविधा रहेगी। रोज 100 SMS मिलेंगे।
LPG Cylinder Price Hike: एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी, महीने के पहले दिन महंगाई का झटका