CBSE Class 10 Term-I Result 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं के Term-I के परिणाम जारी कर दिए हैं। यह परिणाम CBSE रिजल्ट की Official Website पर नहीं आए हैं। परिणाम को स्कूलों को मेल किया गया है। स्कूल प्रशासन अपनी ऑफिशियल शिक्षा मेल आईडी के जरिए रिजल्ट को चेक कर सकते हैं, वहीं छात्रों को स्कूल से स्कोर कार्ड मिलेंगे।
छात्रों को Term-I में MCQ आधारित प्रश्नों के उत्तर के आधार पर उन्हें हर सब्जेक्ट में मिले नंबर दिए गए हैं। CBSE द्वारा उपलब्ध कराई गई OMR शीट में परीक्षा ली गई थी। वहीं बोर्ड निर्देशों के अनुसार ही ऑन्सर शीट जांचे गए हैं।
स्कोरकार्ड पर यह जानकारी मिलेगी
- स्टूडेंट का नाम
- स्कूल का नाम
- रोल नंबर
- विषयों से संबंधित नंबर
- कुल नंबर
Board ने छात्रों के रिजल्ट विषयों के अनुसार जारी किए हैं। इसमें किसी भी छात्र को पास या फेल नहीं किया गया है। अंतिम परिणाम Term-II परीक्षाओं के बाद जारी होंगे।
12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बड़ा मौका, कांस्टेबल के पद पर होगी भर्ती, 81 हजार तक सैलरी