CG Crime News : महासमुंद. जिले के तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम अछोला में हुए मारपीट के एक मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अछोला निवासी खूबचंद साहू पिता लखनलाल साहू ने मामले की रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि मैं बढई का काम करता हुं कि 28 अप्रैल 2022 को रात करीब 10.15 बजे मेरा चचेरा छोटा भाई देवेन्द्र साहू शीतला चौक ग्राम अछोला में मोबाईल से बात कर रहा था। उसके साथ मैं भी था। इसी दौरान गांव का प्रेमलाल साहू शराब के नशे में आया और वहां गाली गलौच करने लगा। इस पर मेरे चचेरे भाई ने उसे मना किया। इस पर आरोपी मेरे चचेरे भाई के साथ गाली गलौच करते मारपीट करने लगा। जिसे मैने मना किया। तब प्रेमलाल साहू ने तुम कौन होते हो मुझे मना करने वाले कहकर मुझे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ में रखे ब्लेड से मुझे मारा, जिससे मेरे बाएं कंधे में चोट आयी है । मामले में तुमगांव थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ में 50 नए एकलव्य विद्यालय खोले जाएंगे, मुख्य सचिव ने जरूरी तैयारी करने कलेक्टर्स से कहा
छत्तीसगढ़ : कृषि विभाग ने खरीफ सीजन के लिए धान बुआई का लक्ष्य तय किया