CGPSC : रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने होम्यौपैथी चिकित्सा अधिकारी (Homeopathy Medical Officer), चिकित्सा शिक्षा (आयुष) विभाग के चयन किए गए उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है। इस परीक्षा में डॉ एकता चंद्राकर स्टेट टॉपर रहीं है। इस सूची में टॉप 3 में दो महिलाएं हैं।
लोक सेवा आयोग (Lok Sewa Aayog) से मिली जानकारी के अनुसार 20 पदों के लिए 60 कैंडीडेट का चयन किया जाना था, किंतु वर्गवार/उपवर्गवार उम्मीदवारों की उपलब्धता के आधार पर कुल 28 को इंटरव्यू के लिए चिन्हिंत किया गया। उपरोक्त पद हेतु लिखित तथा साक्षात्कार में प्राप्त नंबर के टोटल के मेरिट क्रम के आधार पर 20 पद में से 15 पद पर उम्मीदवारों की उपलब्धता अनुसार चयन सूची एवं अनुपूरक सूची घोषित की गई है। इस सूची को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की अधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर भी देखा जा सकता है।
छत्तीसगढ़ में बनेगा Super Critical पॉवर प्लांट, इसकी उत्पादन क्षमता जानकर रह जाएंगे हैरान