बलौदाबाजार. काम में लापरवाही बरतने के कारण बलौदाबाजार कलेक्टर ने पलारी तहसील में पदस्थ बाबू को सस्पेंड कर राजस्व अफसरों को कड़ा संदेश दिया है।
कलेक्टर रजत बंसल (Collector Rajat Bansal) ने आज राजस्व अधिकारियों को कड़ा सन्देश देते हुए पलारी तहसील में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 हेमंतदास मानिकपुरी (Assistant Grade-3 Hemantdas Manikpuri) को आज निलंबित कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि विगत 9 सितंबर को कलेक्टर रजत बंसल (Collector Rajat Bansal) ने पलारी तहसील कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि न्यायालय नायब तहसीलदार पलारी के कोर्ट में कार्यरत हेमंतदास मानिकपुरी, सहायक ग्रेड-03, तहसील कार्यालय पलारी द्वारा Online दर्ज प्रकरणों में आदेश पत्र ऑनलाईन जारी नहीं किया गया है और न ही ऑफलाईन आदेश पत्र को Upload किया गया है।
इसके बाद इस संबंध में संबंधित कर्मचारी को 12 सितंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उनके द्वारा जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय बलौदाबाजार नियत किया निलंबन अवधि में मूलभूत नियम 53 के अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
शातिर चोर ने एक भाई के परिवार को कमरे में बंदकर, दो भाइयों के सूने कमरे से 50 हजार के सामान पार किए
राशन दुकान के चावल को लेकर मां और बेटी से मारपीट, पिता और बुआ के खिलाफ एफआईआर