रायपुर. Chhattisgarh के सरकारी कर्मचारी बीत 22 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। इस बीच अब राज्य सरकार की ओर से इन कर्मचारियों को नया ऑफर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा, अगर कर्मचारी 2 सितम्बर तक काम पर लौटते हैं तो उनकी सैलरी कट नहीं होगी साथ ही हड़ताल की अवधि को अवकाश मानते हुए पूरी सैलरी दी जाएगी।
सामान्य प्रशासन विभाग की उप सचिव मेरी खेस्स (Mary Khes, Deputy Secretary, General Administration Department) ने मंगलवार को एक नया सर्कुलर (परिपत्र) जारी किया है। इस परिपत्र में सभी विभागाध्यक्ष, राजस्व मंडल, सभी संभाग आयुक्त और कलेक्टर को जारी परिपत्र में Strike से संबंधित निर्देश हैं।
General Administration Department की ओर से कहा गया है कि राज्य शासन के ध्यान में यह बात लाई गई है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल बहुत से अधिकारी-कर्मचारी अपने काम पर वापस आना चाहते हैं। इसके चलते विभाग ने ऐसे कर्मचारियों-अधिकारियों को उनके कार्यालय में पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहा है।
मुख्यमंत्री बघेल ने स्कूली छात्रों के हित में लिया बड़ा फैसला, जल्द शुरू होगा अमल
एक अन्य निर्देश में Detuty Secretary ने लिखा है, हड़ताल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी अगर 1 या 2 सितम्बर को अपने काम पर उपस्थित होते हैं तो उनके हड़ताल के समय को अवकाश मानते हुए वेतन भुगतान किया जाए।
गौरतलब है कि इस समय छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन (Chhattisgarh Staff Officers Federation) के साथ 100 से अधिक कर्मचारी संगठनों से जुड़े करीब 4 लाख कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हैं।