रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मई मजदूर दिवस के मौके पर देश-विदेश में रहने वाले लोगों से राज्य के पारंपरिक व्यंजन बोरे-बासी खाने का आह्वान किया है। इसे लेकर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया भी आ रही है। लोगों को इस दिन बोरे-बासी खाने के लिए प्रेरित करने गांव में मुनादी के वीडियो भी सामने आ रहे हैं। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
बोरे-बासी खाते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करें, साथ ही लगाएं यह हैश टैग