रायपुर. पड़ोस में रहने वाली युवती को एक गर्भवती महिला ने मोबाइल बात करने से मना किया तो उक्त युवती और उसके भाई ने मिलकर महिला से मारपीट की। मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन्स थाने में दर्ज कराई गई है।
प्रार्थिया ने बताया कि कनिस बिल्डिंग के पास राजातालाब में अपने परिवार के साथ रहती हूं । 5 सितंबर को करीब 12 बजे मेरे पड़ोस की रहने वाली पपाना, जो मेरे घर में आकर मोबाईल में बात करती रहती थी, को आज मैं उसके घर समझाने गई और मोबाइल से बात करने मना किया। समझाकर वापस आते समय मेरे घर के बाहर आकर उसका भाई आवेस मुझे गालियां देने लगा एवं जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे बांये गाल में थप्पड़ मारा, इसी समय पपाना आई और मेरा बाल पकड़कर हाथ मुक्का से मारपीट की।
प्रार्थिया ने बताया कि मैं गर्भवती हूं, पपाना द्वारा मेरे साथ मारपीट करने से मेरे पेट में दर्द हो रहा है। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
ओजोन परत संरक्षण दिवस : स्कूल और कॉलेज छात्रों के बीच होगी भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता
शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रहित में लिए 3 बड़े फैसले
महासमुंद : राशन कार्ड बनाने को लेकर विवाद, सरपंच और उसके साथी ने राजमिस्त्री से की मारपीट