Chhattisgarh: बिलासपुर. फरार आरोपी की सूचना देने वालों के लिए पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक (SP) बिलासपुर के अनुसार थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में आरोपी राजेश चंद्राकर पिता दिनेश चंद्राकर (28), निवासी रेत्राकला, थाना फास्टरपुर, जिला मुंगेली फरार है।
एसपी ने घोषणा की है कि इसकी सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही फरार आरोपी की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। पुरस्कार से वितरण को लेकर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा।
आरोपी की सूचना देने के लिए पुलिस ने फोन नंबर भी जारी किए हैं। इन फोन नंबरों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर +91-07752-223330 मो.नं. +91-94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर +91-07752-222191 मो.नं. +91-94791-93002, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर +91-07752-228504, मो.नं. +91-94791-93099 शामिल हैं, जिन पर संपर्क किया जा सकता है।
कार की डिक्की से मिला 3 लाख का गांजा, पुलिस की पकड़ में आए तीन आरोपी