छत्तीसगढ़ में पदस्थ एक IPS अफसर के ट्विट पर बहस छिड़ी हुई है। अधिकारी ने इसका जवाब भी दिया है। IPS सूरज सिंह परिहार (Suraj Singh Parihar) ने 30 अप्रैल को एक ट्वीट किया। अधिकारी ने ट्वीट में उन्होंने संत कबीर का दोहा ‘बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर. पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर’ लिखकर पोस्ट किया है।
"बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर।
पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर।।"– संत कबीर
— Suraj Singh Parihar IPS 🇮🇳 (@SurajSinghIPS) April 30, 2022
इस दोहे के एक शब्द पर यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने आईपीएस अधिकारी परिहार के पोस्ट पर कमेंट किया और कहा कि जो लाइन उन्होंने शेयर की है उसमें ‘पंछी’ की जगह ‘पंथी’ होगा. पंथी यानी राहगीर। इस पर आईपीएस अफसर ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि दोनों प्रयोगों के दृष्टांत मिलते हैं. वहां पंछी लिखा हो या पंथी, दोहे के अर्थ, मर्म और उसकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता। IPS परिहार ने यह भी लिखा कि इकोलॉजिकल पर्सपेक्टिव में वैसे भी पंछी पर फोकस करना ज्यादा जरूरी है। ना केवल उसे भी पंथी की तरह छांव चाहिए, बल्कि पंछी नहीं रहे तो पेड़ भी नहीं रहेंगे।
आईपीएस अधिकारी ने यह जवाब दिया
प्रिय! दोनों प्रयोगों के दृष्टांत मिलते हैं, वहां पंछी लिखा हो या पंथी, दोहे के अर्थ, मर्म और उसकी सेहत पे कोई फर्क नहीं पड़ता।
इकोलॉजिकल पर्सपेक्टिव में वैसे भी पंछी पे फोकस करना ज्यादा जरूरी है, ना केवल उसे भी पंथी की तरह छांव चाहिए बल्कि पंछी नहीं रहे तो पेड़ भी नहीं रहेंगे! https://t.co/FILHx6hLzI
— Suraj Singh Parihar IPS 🇮🇳 (@SurajSinghIPS) April 30, 2022
ट्विटर बायो के मुताबिक, सूरज सिंह परिहार 2015 बैच के IPS ऑफिसर हैं। वे छत्तीसगढ़ में बतौर ADC पदस्थ हैं। इसके पहले वे SP और ASP के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही वे लेखन क्षेत्र से भी जुड़े हैं।
पूजा करने जा रहे लोगों को रौंदने के बाद कार पलटी, कई लोग हुए घायल