नई दिल्ली. केंद्र सरकार एक बार फिर चीन के कई मोबाइल एप्स पर बैन लगाने जा रही है। इसे लेकर न्यूज एजेंसी ANI ने ट्विट भी किया है। इसे लेकर सूत्रों का यह कहना है कि केंद्र सरकार लग रहा है कि ये एप्स देश की सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। इन एप्स को बैन करने का आदेश जल्द जारी किया जाएगा। जिन मोबाइल एप्स को बैन करने की तैयारी है उसमें AppLock और Garena Free Fire जैसे अनेक एप्स हो सकते हैं।
ये एप्स होंगे बैन
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि केंद्र सरकार 54 चीनी ऐप्स को बैन कर रही है। इस कार्रवाई के पीछे का कारण देश की सुरक्षा को बताया जा रहा है। जिन एप्स को सरकार बैन कर सकती है उसे लेकर जी न्यूज ने अपनी खबर में कहा है कि ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा: सेल्फी कैमरा, ईक्वलाइजर एंड बेस बूस्टर, कैमकॉर्ड फॉर सेल्सफोर्स एंट, इसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वीवा वीडियो एडिटर, टेनसेन्ट एक्सराइवर, ऐप लॉक और डुअल स्पेस लाइट (Beauty Camera: Sweet Selfie HD, Beauty Camera: Selfie Camera, Equalizer & Bass Booster, Camcorder for Salesforce Ant, Isoland 2: Ashes of Time Light, Viva Video Editor, Tencent XRiver, AppLock and Dual Space Lite) सहित अन्य एप्प हो सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व केंद्र सरकार ने सरकार ने PUBG, टिकटॉक और कैम स्कैनर सहित चीन के कई एप्प पर पाबंदी लगा दी थी।
India to ban 54 more Chinese apps citing security threat
Read @ANI Story | https://t.co/VM4H3vqKUX
#ChineseApps #Ban pic.twitter.com/yljGpg67OW— ANI Digital (@ani_digital) February 14, 2022
राज्यपाल ने राज्य वीरता पुरस्कार प्राप्त बच्चों को 21-21 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की