CISF Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) ने कांस्टेबल/फायर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए सीआईएसएफ 1149 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। पूरी जानकारी के लिए सीआईएसएफ की ऑफिशिल भर्ती वेबसाइट cisfrectt.in के से एप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 मार्च 2022 की शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा।
कांस्टेबल (constable) के खाली पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के प्रतिभागियों को नियमानुसार छूट मिलेगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करना चाहिए।
कांस्टेबल/फायर के पदों पर चयनित प्रतिभागियों को 21,700 से 69,100 रुपए सैलरी का प्रावधान है। इसके अलावा आवेदन जमा करते समय 100 रुपए का शुल्क देय होगा। जिसमें आरक्षित प्रतिभागियों के लिए छूट का भी प्रावधान है।
जो प्रतिभागी सीआईएसएफ कांस्टेबल (constable) भर्ती के लिए एप्लाई करना चाहते हैं, वे जारी नोटिफिकेशन में सभी आवश्यक जानकारी को जरूर चेक कर लें और सभी निर्धारित मापदंड के अनुसार ही आवेदन करें। योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, मेडिकल जांच, फिजिकल परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और डाकुमेंट वेरिफिकेशन (DV) के बाद ही किया जाएगा।
सीआईएसएफ के अधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए इसे क्लिक करें
“अनुपमा” के अनुज किसे कर रहे अंडरवाटर Kiss, जानकर रह जाएंगे हैरान