Citroen C3 Electric: France की कार मेकर कंपनी Citroen भी टाटा टियागो ईवी की टक्कर पर अपनी इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 ले आई है। खास बात है कि यह 320KM की रेंज ऑफर करेगी। Company ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 25000 रुपये देकर इस मॉडल को कंपनी की डीलरशिप या वेबसाइट के जरिए प्री-बुक करा सकते हैं।
Citroen C3 Electric का टियागो से मुकाबला
सिट्रोएन (Citroen C3 Electric) का मुकाबला टाटा की टियागो ईवी से हो सकता है। गौरतलब है कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में बड़ी कंपनी है। टाटा ने अपनी सबसे सस्ती EV के रूप में टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 8.49 लाख से 11.49 लाख रुपये (Ex-Showroom) है। यह फुल चार्ज में 315KM की रेंज ऑफर करती है।
पावर और स्पीड
सिट्रोएन (Citroen eC3) की इस ईवी में 29.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो फ्रंट एक्सल पर लगे इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देगा। इसकी मोटर 57bhp पावर और 143Nm टार्क जनरेट करती है। यह 6.8 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 107kmph की है। कंपनी का दावा है कि सिट्रोएन (Citroen eC3) एक बार चार्ज करने पर 320 किमी (ARAI-सर्टिफाइड) की रेंज ऑफर करती है।
फीचर्स के बारे में जानें
Citroen eC3 कार को दो वेरिएंट में लाया गया है। फीचर्स की बात करें तो नई Citroen eC3 के टॉप वेरिएंट में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, चार-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक शामिल हैं। सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिलता है।
Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार में दो चार्जिंग ऑप्शन- DC फास्ट चार्जर और 3.3kW ऑनबोर्ड एसी चार्जर दिए गए हैं। DC फास्ट चार्जर से इसे 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। जबकि AC चार्जर से बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने में 10.5 घंटे लगते हैं। कंपनी बैटरी पैक पर 7 साल/1,40,000km की वारंटी, इलेक्ट्रिक मोटर पर 5 साल/1,00,000 की वारंटी और वाहन पर 3 साल/1,25,000km की वारंटी दे रही है।