महासमुंद. नशे की हालत में सो रहे एक युवक उठाने पर विवाद शुरू हो गया। इस विवाद के दौरान मारपीट में एक युवक का सिर फट गया। इस मामले में बागबाहरा पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना को लेकर बागबाहरा थाने में एफआईआर लिखाते हुए वार्ड 8 निवासी प्रार्थी प्रिंस सलूजा पिता हरभजन सिंह सलूजा ने पुलिस को बताया कि मैं मजदूरी का काम करता हूं। 14 सितंबर 2022 की रात करीब 10.30 बजे मैं एवं मोहल्ले के छोटू बघेल ,गोलू एवं किशोर निर्मलकर चारो एक साथ घूमते-घूमते गाड़ा समाज भवन बिरना पारा गये।
गाड़ा समाज भवन परिसर में चारो बैठकर बातचीत कर रहे थे। कुछ देर में गोलू को ज्यादा नशा होने से वहीं सो गया। थोड़ी देर बाद मैने गोलू को उठाया, जब वह नहीं उठा तो उसके मुंह में पानी का छींटा मारा। इसके बाद गोलू उठकर मुझे गालियां देने लगा तथा मेरे टीशर्ट को खींचकर फाड़ दिया, मैने विरोध किया तो हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। मैं खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था तभी उसके साथी छोटू बघेल ने मुझे पकड़ लिया और वह भी गालियां देते हुए मारपीट करने लगा।
इसके बाद गोलू ने वहां पड़े एक पत्थर के टुकड़े को उठाकर मेरे सिर पर जोर से मार दिया, जिससे मेरा सिर फट गया और खून बहने लगा। मैने जब बचाने के लिए आवाज लगाई तो पंकज ने यह सुनकर मेरे छोटे भाई गगन सलूजा को बताया। गगन ने तत्काल वहां आकर किशोर से साथ मिलकर बीच बचाव किया। मामले में बागबाहरा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
Chhattisgarh : कलेक्टर ने बाबू को सस्पेंड कर राजस्व अफसरों को दिया कड़ा संदेश
शातिर चोर ने एक भाई के परिवार को कमरे में बंदकर, दो भाइयों के सूने कमरे से 50 हजार के सामान पार किए
झांकी दिखाने के बहाने नाबालिग को ले गया युवक, फिर जबरदस्ती शराब पिलाकर दोस्तों के साथ किया गैंग रेप