पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को पहुंची एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में 125 पैसेंजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस फ्लाइट में कुल 191 पैसेंजर सवार थे। यह फ्लाइट इटली (Italy) से पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Amritsar International Airport) आई थी। सभी संक्रमितों को Amritsar में क्वारेंटाइन किया गया है। यह पहली बार हुआ है जब किसी Flight में इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर वी.के. सेठ (Airport director VK. Seth) ने बताया कि Flight से आए सभी पैसेंजर्स की Corona जांच की गई, जिसमें संक्रमितों की पुष्टि हुई।
पंजाब: इटली से एक अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड उड़ान के 125 यात्री अमृतसर हवाई अड्डे पर कोविड जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। pic.twitter.com/0B4y0rdguN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2022
Twitter _ https://twitter.com/babapost_c
Facebook _ https://www.facebook.com/baba.post.338/