महासमुंद. पुरानी रंजिश के चलते युवक के पैर पर बाइक चढ़ाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। आरोपी द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर युवक और उसके चाचा के साथ मारपीट करने के मामले में बागबाहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया है।
प्रार्थी व मौलीमुड़ा निवासी युगल चंद्राकर पिता कमलनारायण चंद्राकर ने मामले को लेकर बागबाहरा थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि करीब 5-6 माह पूर्व गांव की चितरंजन उर्फ चितरू साहू के पिता नेकू साहू व उसके परिवार और मेरी दादी व हम लोगो के बीच आपस में किसी बात को लेकर विवाद और मारपीट हुआ था। इस घटना को लेकर चितरंजन एवं उसके भाई चमन साहू के मन रंजिश था।
CG NEWS : नाखून और दांत के लिए तेंदुए को करंट लगाकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार किए गए
प्रार्थी ने बताया कि 13 फरवरी की शाम करीब 7:20 बजे मैं अपने चाचा जितेन्द्र चंद्राकर एवं गांव के डोमन ध्रुव मेन रोड में हुए किसी दुर्घटना को देख कर अपने घर वापस आ रहे थे।इसी बीच हमारे पीछे-पीछे चितरंजन साहू उर्फ चितरू साहू अपनी मोटर सायकल से आ रहा था। वह जान बूझकर अपनी मोटर सायकल के चक्के को मेरे पैर में चढ़ा रहा था, जिस पर मैने उसे ऐसा करने से मना किया। इसके बाद वह हम लोगों को गालियां देते हुआ अपने घर चला गया। थोड़ी देर बाद घर से अपने बड़े भाई चमन साहू तथा अपने अन्य एक दोस्त को बुला कर लाया। इस दौरान हम लोग मेन रोड NH353 अरिहन्त राईस मिल के सामने पहुंचे थे कि वे तीनों आकर हमें वहीं पुरानी रंजिश की बात को लेकर गालियां देने लगे।
खाद बिक्री में गड़बड़ी करने पर छत्तीसगढ़ के 48 दुकानों पर कार्रवाई, 3 के लाइसेंस सस्पेंड
प्रार्थी ने बताया कि चमन साहू ने मुझे पीछे से पकड लिया तथा चितरंजन साहू हाथ मुक्का से एवं अपने हाथ में पहने लोहे के कड़े काे निकाल कर मेरे सिर पर मारने लगा, जिसे देख कर मेरे चाचा जितेन्द्र चंद्राकर ने बीच बचाव की कोशिश की। तब आरोपियों के साथ आए उनके दोस्त ने मेरे चाचा को पकड़ा। इसके बाद मेरे चाचा जिंतेंद्र चंद्राकर से वे लोग मारपीट करने लगे। इस मारपीट से मेरे सिर, बांये हाथ के कलाई में एवं जितेन्द्र चंद्राकर के दाहिना हाथ में चोट लगी है। प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर बागबाहरा थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।