महासमुंद. ड्यूटी कर रहे सायबर सेल महासमुंद के आरक्षक के साथ बागबाहरा के झलप चौक में 2 लोगों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। प्रार्थी आरक्षक की रिपोर्ट पर बागबाहरा थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
घटना की रिपोर्ट लिखाते हुए सायबर सेल महासमुंद में आरक्षक के पद पर कार्यरत पवन ठाकुर पिता कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि 18 सितंबर को डयूटी के दौरान मैं बागबाहरा झलप चौक से महासमुंद की ओर जा रहा था। रात करीब 09:15 बजे बागबाहरा झलप चौक के पास पहुंचा था। उसी समय महासमुंद की ओर से एक पिकअप वाहन क्रमांक CG 06 GX 0831 का चालक अपने वाहन को अनियंत्रित चलाता हुए आ रहा था। पिकअप में दो व्यक्ति सवार थे।
वाहन को रूकवाकर मैने उन्हें वाहन को ठीक से चलाने कहा। साथ ही मेरे द्वारा उन लोगो का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम देवकिशन देवांगन दैहानीभाठा बागबाहरा एवं बगल सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नेतराम साहू दैहानीभाठा बागबाहरा का निवासी होना बताया। जब मैने उनका नाम पता पूछा तब वे दोनों मुझे गालियां देते हुए कहने लगे कि तुम कौन होते हो सवाल करने वाले और समझाने वाले। इस पर मैने अपना परिचय देते हुए बताया कि मैं पुलिस विभाग में सिपाही हूं और डयूटी में हूं। यह बताने के बाद भी वे दोनों गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। प्रार्थी ने बताया कि मारपीट एवं घसीटने से मेरे चेहरे एवं सिर में चोट लगने से दर्द हो रहा है। बागबाहरा थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 294, 332, 34, 353 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पैसा डबल करने वालों के झांसे में आया पान ठेला संचालक, 1 लाख से ज्यादा की ठगी
महासमुंद जिला: स्कूल से 4 साल का कैशबुक, स्टेशनरी, खेल सामग्री, बर्तन की चोरी