गरियाबंद. गरियाबंद जिला अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गरियाबंद एवं मैनपुर (अंग्रेजी माध्यम) में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन का प्रावीण्यता के आधार पर 60-60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। इस हेतु परीक्षा का आयोजन रविवार 03 अप्रैल 2022 को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जायेगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गरियाबंद से मिली जानकारी अनुसार विद्यार्थियों द्वारा भरा हुआ एवं प्रधानपाठक द्वारा आयोजित आवेदन पत्र संबंधित जिले/ विकासखण्ड में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2022 है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के संस्था प्रमुख द्वारा विद्यार्थियों के आवेदन पत्र का परीक्षण एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2022 है।
निर्वाचन आयोग की इन 5 स्पर्धाओं में भाग लें, और पाएं आकर्षक पुरस्कार, अंतिम तारीख से पहले करें ईमेल
जिला स्तर पर परीक्षा का आयोजन तिथि 03 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने विद्यार्थियों के पात्रता शर्तें आयु 01 जुलाई 2022 को 10 से 13 वर्ष के मध्य हो, प्रवेश के समय कक्षा 5वीं उत्तीर्ण हो, छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी कार्यालय प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपुर / गरियाबंद, कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गरियाबंद/ छुरा/ मैनपुर/ फिंगेश्वर/ देवभोग अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गरियाबंद से निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र तथा अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्रायबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन से डाउनलोड कर सकते हैं।
Sarkari Naukri : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 39 हजार तक मिलेगा वेतन, जल्द करें Apply