Tata Steel Plant Blast: झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में टाटा स्टील प्लांट (Tata Steel Plant) में ब्लास्ट होने की खबर मिली है। इस ब्लास्ट की वजह से प्लांट में भीषण आग लग गई। इस घटना में 3 श्रमिक घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। Jharkhand के CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने घटना की जानकारी ली है।
सीएम ने क्या यह ट्वीट
जमशेदपुर की घटना पर सीएम Hemant Soren ने ट्वीट किया, ‘जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर मिली है। जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज हेतु कार्रवाई कर रही है।
जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर मिली है। जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज हेतु कार्यवाई कर रही है।@DCEastSinghbhum
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 7, 2022
बताया जा रहा है कि हादसे में घायल मजदूरों की हालत गंभीर है। डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है।
Tata Steel की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कोक प्लांट की बैटरी में ब्लास्ट हो गया था। घटना की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे 2 श्रमिकों को चोट लगी है। इसके अलावा एक कर्मचारी को सीने में दर्द की शिकायत है, उसकी हालत स्थिर है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
3 contract employees sustained minor injuries and were administered first aid. While 2 of them have been discharged post first aid, one is currently under medical observation. There has been no impact on production.
— Tata Steel (@TataSteelLtd) May 7, 2022
2022 KTM RC 390 बेहतर परफार्मेंस के साथ India में लॉन्च, लुक देखते रह जाएंगे दंग