फिंगेश्वर. काम से वापस लौट रहे ड्राइवर को ताश खेल रहे लोगों के पास रूकना महंगा पड़ गया। यहां पर हुए विवाद में एक युवक ने ड्राइवर के गाल को काट दिया, जिससे उसे चोट आई है। प्रार्थी ने इस घटना की रिपोर्ट फिंगेश्वर थाने में दर्ज कराई है।
प्रार्थी व ग्राम बोरसी निवासी योगेश साहू पिता सुकालू राम साहू ने बताया कि मैं ड्रायवरी काम करता हूँ 2 सितंबर की रात 10 बजे काम से वापस आ रहा था। इस दौरान देखा कि मंगला चौक में कुछ लोग ताश खेल रहे थे, जिसे मैं देखने गया तो वहां पर मेरा ड्रायवर दोस्त साहू (जिसका नाम नहीं जानता) पहले से बैठा था, मैने उसे घर चलने कहा,तो उसने कहा थोड़ी देर रूको। इस पर मेरे दोस्त के बगल में बैठा डीगूराम साहू मुझे गालियां देने लगा। जब मैने गाली देने से मना किया तब डीगू राम साहू ने गुस्से में आकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट की और मेरे बांये गाल को अपने दांतों से काट दिया, जिससे खून निकल रहा हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर फिंगेश्वर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
महासमुंद जिला: जेसीबी से चबूतरा तुड़वा रहे सरपंच को महिला ने पीटा, कपड़े फाड़े
आतंक का पर्याय बन चुका सीरियल किलर “स्टोनमैन” गिरफ्तार, 4 लोगों का मर्डर करने का आरोप
रायपुर : चाकू लहराकर खुलेआम लोगों को डरा-धमका रहे दो युवक गिरफ्तार