जन्म कुंडली : मिथुन लग्न में जन्म लेने वाले जातक सुंदर होते हैं। कल्पना शक्ति बहुत ही प्रबल होती है। इस लग्न के जातक शिक्षा और कला के क्षेत्र में कामयाब रहते हैं। इस राशि के जातकों का स्वभाव दोहरा होता है। इनमें चर व स्थिर दोनो के ही गुणों का समावेश होता है।
मिथुन राशि Gemini Horoscope
जन्मदिन गणना: 21 मई – 20 जून
स्वभाव
कैरियर
शिक्षा, साहित्य, उपन्यासकार, इंजीनियरिंग, दवा का व्यसाय
मित्र राशि
वृषभ, कन्या, तुला, मकर, कुंभ राशि
मिथुन राशि का तत्व
वायु
भाग्यशाली वर्ष
33 से 46 वर्ष की आयु का समय शुभ रहेगा
शुभ दिन और अंक
बुधवार, 7
शुभ रत्न
पन्ना- बुध, हीरा- शुक्र, नीलम- शनि
रूचि
गायन और संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, सामाजिक बनना, अच्छी जगहों पर घूमना-फिरना
अरूचि
अकेलापन, एक स्थान पर रहना, नीरस स्वभाव
मिथुन लग्न के जातकों के बारे में जानें
कुंडली में मिथुन राशि तीसरे भाव का प्रतिनिधित्व करती है। तीसरा भाव पराक्रम व साहस का होता है।ऐसे जातक अत्यधिक परिश्रमी होते हैं। इन जातकों में बुध का पूरा प्रभाव देखने को मिलता है। वायु राशि तत्व होने के कारण इस लग्न के जातकों का मस्तिष्क सदैव चंचल रहता है। काल्पनिक दुनिया में खोए रहते हैं। मिथुन लग्न में जन्म लेने वाले जातक कला प्रेमी होते हैं। कला का संबंध बुध से है। ये मजाकिया होने के साथ ही हाजिर जवाब होते हैं।
मेष राशि Aries Horoscope : मेष लग्न के जातक साहसी होने के साथ ही होते हैं दृढ़ संकल्पी
वृषभ राशिफल Taurus Horoscope: विवेकवान और परिश्रमी होते हैं वृषभ के जातक