महासमुंद. भागवत कथा सुनने गईं दो महिलाओं के गले से सोने की माला चोरी की घटना सामने आई है। दोनों महिलाओं की अलग-अलग रिपोर्ट पर पिथौरा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लहरौद की निवासी आशा श्रीवास पति साहिबलाल श्रीवास ने घटना के संबंध में एफआईआर कराते हुए बताया कि 15 सितंबर को ग्राम कौहाकुड़ा में भागवत कथा सुनने गई थी। इस दौरान मैने सोने का मंगलसूत्र पहना हुआ था। भागवत कथा के समापन पर शाम करीब 6.30 बजे प्रसाद वितरण के समय अज्ञात चोर गले से सोने का मंगल सूत्र (कीमत लगभग 55000 रूपये) चोरी कर ले गया है।
इसी तरह दूसरे मामले में मामा भांचा निवासी हुलसीबाई पटेल पति खेम प्रसाद पटेल ने घटना की रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि मैं 15 सितंबर को ग्राम कौहाकुड़ा में मेरी छोटी बहन श्रीमती पार्वती पटेल ग्राम कौहाकुड़ा के यहां भागवत कथा सुनने आई थी और मैने सोने की माला (आमाकली) पहना हुआ था। कथा समापन के दौरान प्रसाद वितरण के समय मेरे गले की सोने की माला (कीमत लगभग 95000 रूपये) कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पिथौरा पुलिस ने दोनों ही मामलों में महिलाओं की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
कार की डिक्की से मिला 3 लाख का गांजा, पुलिस की पकड़ में आए तीन आरोपी