Harley Davidson Freewheeler Trike बाइक को कंपनी Updated अवतार में लेकर आई है। इसे डार्क एलिमेंट्स के साथ अपडेट किया गया है। Harley Davidson बाइक में फ्रंट एंड, हेडलैंप नैकेले, टैंक कंसोल, हैंड एंड फुट कंट्रोल, पावरट्रेन और एग्जॉस्ट को कंपनी ने ब्लैक आउट किया है।
इस Harley Davidson बाइक में एक पहिया आगे की तरफ है और बाकी के दो पहिए पीछे की तरफ दिया गया है। इसपर दो लोग बैठ सकते हैं। सफर का एक्सपीरिएंस शानदार हो, इसके लिए पैर रखने के लिए बाइक में Floorboards और अपराइट राइडिंग पोजिशन है।
इस बाइक में आप सामान भी रख सकते हैं। इसके लिए पीछे की तरफ एक डिक्की भी दी गई है। इस डिग्की की क्षमता 55 लीटर की है। बाइक में पीछे की ओर 18 इंच के व्हील लगाए गए हैं, जबकि आगे के व्हील्स 15 इंच का है।
Harley Davidson बाइक में रिवर्स गियर भी कंपनी ने दिया है। इसमें कॉर्नरिंग एनहैंस्ड इलेक्ट्रॉनिक लिंक्ड ब्रेकिंग, कॉर्नरिंग एनहांस्ड एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABS, कॉर्नरिंग एनहांस्ड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और कॉर्नरिंग एनहैंस्ड ड्रैग-टॉर्क स्लिप कंट्रोल सिस्टम भी दिए गए हैं।
इस बाइक में मिल्वौकी आठ 114 पावरट्रेन भी कंपनी ने दिया है, जो 4,750 आरपीएम पर 88 बीएचपी और 165 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इस बाइक की कीमत की बात करें तो वैश्विक मार्केट में इसकी कीमत 29,999 डॉलर से शुरू हो रही है। यानी करीब 23.5 लाख रुपए। इतनी कीमत में तो आप हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारें खरीद सकते हैं।
कार की डिक्की से मिला 3 लाख का गांजा, पुलिस की पकड़ में आए तीन आरोपी