नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए एक नया प्लान बनाया है। भारत सरकार यूक्रेन के पड़ोसी देशों में 4 मंत्रियों को भेजगी। गौरतलब है कि रूस की सेना यूक्रेन के कीव की ओर बढ़ रही है। रूस ने यूक्रेन को बेलारूस में बातचीत का प्रस्ताव दिया था। जंग के बीच यूक्रेन और रूस में बातचीत की पहल हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन का जो डेलिगेशन बातचीत के लिए निकला था, वह बेलारूस पहुंच चुका है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पहले ही कहा था कि बेलारूस की सीमा पर रूस-यूक्रेन की चर्चा हो सकती है।
भारत भेजेगा 4 मंत्रियों को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई हाईलेवल मीटिंग के बाद फैसला लिया गया है कि भारत के 4 मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देश जाएंगे। इन मंत्रियों में हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (रिटा.) वीके सिंह का नाम शामिल है।
Union Ministers Hardeep Singh Puri, Jyotiraditya Scindia, Kiren Rijiju and Gen (Retd) VK Singh to travel to neighbouring countries of Ukraine to coordinate the evacuation mission and help students: Govt sources#RussiaUkraineCrisis pic.twitter.com/DbaQ6U47KQ
— ANI (@ANI) February 28, 2022
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का असर फिल्म उद्योग पर भी, जानें किन फिल्मों की शूटिंग यहां हुई