Jawa 42 Tawang Edition: जावा Motorcycles ने अपनी बाइक Jawa 42 के तवांग एडिशन को Launch कर दिया है। यह बाइक स्पोर्ट्स स्ट्राइप ऑलस्टार ब्लैक वैरिएंट पर आधारित है। यह एडिशन ‘लंग्टा’ हार्स से प्रेरित है। Company के मुताबिक इस वह Jawa 42 के तवांग एडिशन की केवल 100 बाइक बनाएगी।
जावा Motorcycles ने टोरग्या फेस्टिवल के दौरान अपनी बाइक Jawa 42 के तवांग एडिशन को Launch कर दिया है। इस मोटरसाइकिल का डिजायन पौराणिक तवांग के ‘लंग्टा’ या विंड हॉर्स से प्रेरित बताया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक इस वह इस नए एडिशन की केवल 100 बाइक ही बनाएगी। बता दें जावा 42 तवांग एडिशन का लुक थोड़े बहुत बदलावों के साथ स्टैंडर्ड वैरिएंट्स जैसा ही है।
लंग्टा हार्स से प्रेरित
नई जावा 42 तवांग एडिशन स्पोर्ट्स स्ट्राइप ऑलस्टार ब्लैक वैरिएंट पर बेस्ड है। यह एडिशन ‘लंग्टा’ हार्स से प्रेरित है। यह तवांग क्षेत्र का पौरारिक पवन घोड़ा माना जाता है। यह घोड़ा समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है। मोटरसाइकिल में फ्यूल टैंक और फ्रंट फेंडर पर लुंगटा मोटिफ के साथ-साथ बॉडी पैनल पर उत्तर-पूर्वी क्षेत्र से प्रेरित अन्य शिलालेखों के डिजायन मौजूद है।
जावा 42 तवांग के फीचर्स के बारे में जानें
जावा ने अपनी इस बाइक में 294.72cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। यह इंजन 27 bhp का पावर और 26.84 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन क्रॉस पोर्ट तकनीक के माध्यम से 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।
कंपनी ने नई जावा 42 तवांग एडिशन में 17/18 इंच के अलॉय व्हील, फ्लाईस्क्रीन, हेडलैंप ग्रिल और बार एंड मिरर दिया है। इस बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन और सिंगल चैनल या डुअल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक भी मौजूद है। जावा 42 ‘तवांग एडिशन’ की कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत से 20,000 रुपये ज्यादा है। स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 1,94,142 रुपये (एक्स-शोरूम) है। गौरतलब है कि जावा ने अपनी इस बाइक के लिए बुकिंग ओपन कर दी हैं और इस बाइक 5000 रुपये के साथ बुक किया जा सकता है।