नई दिल्ली. कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोविड 19 के 1 लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन पहले यानी रविवार को 1 लाख 7 हजार 474 मामले सामने आए थे। वर्तमान में देश मे पॉजिटिव रेट 7.25% है।
लंबे समय बाद एक लाख से कम मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 83,876 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं दरमियान देश में करीब 2 लाख मरीज ठीक हुए। 24 घंटे में कोविड संक्रमण से 895 लोगों की मौत हुई। गौरतलब है कि बीते एक माह में वह स्थिति निर्मित हुई है जब 1 लाख से कम मामले सामने आए हों।
कोरोना टीका लगाने पहुंचे हेल्थ वर्कर से नाविक ने मारपीट की, एक आदमी पेड़ पर चढ़ा, देखें-Video
स्वस्थ होने की दर 96.19%
देश में कोरोना से ठीक होने की दर 96.19 फीसदी रिकार्ड की गई है। रविवार को सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी आंकड़े पर नजर डालें तो 24 घंटे में 865 लोगों कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं 1 लाख 7 हजार 474 नए केस मिले वहीं 2 लाख से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। दूसरी ओर कोविड 19 पर नियंत्रण के लिए अब तक 169 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। बीते चौबीस घंटे में 45 लाख 10 हजार 770 खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है।