तुला राशि Libra Horoscope:
जन्म कुंडली : कुंडली में तुला राशि का सप्तम भाव है। तुला लग्न चित्रा के दो चरण, स्वाती के चार चरण और विशाखा के तीन चरण से मिलकर बना है। यह एक चर राशि है। तुला का स्वामी शुक्र होता है। यह वायु तत्व की राशि है। तुला राशि का जातक सटीक बात करता है। इस लग्न का चिन्ह तराजू है।
जन्मदिन : 23 सितंबर – 22 अक्टूबर
स्वभाव
शांति और प्रेम के समर्थक एवं न्याय करने में निपुण, संघर्ष से बचना, अपने काम को ईमानदारी से करना
शारीरिक बनावट व कैरियर
दांतों के मध्य में खाली जगह होती है, माथा उठा हुआ होता है। अभिनय, कानून, गायन, फैशन डिजाइन एवं होटल व्यवसाय, मीडिया, प्रिंट आदि
मित्र राशि
मिथुन, वृषभ, कन्या, मकर, कुंभ राशि
तुला राशि का तत्व
वायु
भाग्यशाली साल
18 से 27 वर्ष में अधिक उन्नति, 28 से 42 वर्ष में उत्तम
शुभ दिन व अंक
शुक्रवार, 6 अंक
रूचि
शांत रहना, सेवा करना, सभी के अनुकूल व्यवहार करना
अरूचि
ज्यादा बात करने वाले पसंद नहीं, तेज आवाज, भीड़