महासमुंद. सरायपाली पुलिस ने नशीली दवा बेचने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवा बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने बताया कि एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू एवं एसडीओपी महोदय सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक के टीम द्वारा 27 जनवरी को मुखबिर से सूचना की भंवरपुर रोड अटल आवास के पास रोड किनारे तीन व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली दवाई रखकर ग्राहक तलाशते अथवा इंतजार कर रहे लोगों से पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान इन लोगों ने रुपेश महापात्र पिता बैकुंठ महापात्र जाति ब्राह्मण वार्ड नंबर 12 ताज नगर सरायपाली, रोहित यादव पिता गोपीनाथ यादव जाति रावत साकिन वार्ड नंबर 07 झिलमिला सरायपाली, शेख फैयाज पिता शेख गयासुद्दीन जाति मुसलमान साकिन वार्ड नंबर 11 बाजार पारा सरायपाली जिला महासमुंद बताया। इनके पास से तलाशी लेने पर नशीली दवा के इंजेक्शन pyeevon spas plus टेबलेट 26 पत्ता, कुल 206 टेबलेट, lorazepam teblet ip 10 पत्ता कुल 100 टेबलेट, Nitrosun टेबलेट 10 नग, Injection penta zocine तथा 02 निडिल बरामद किया गया। इन दवाओं की कीमत 2275 रुपए बताई गई है। इन आरोपियों को धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पूरी कार्यवाही में एसआई अनिल पालेश्वर, प्रधान आरक्षक शिव सिंह भदोरिया, आरक्षक अनंत कुमार, आरक्षक कमल जांगड़े, आरक्षक ठाकुरेश्वर भूआर्य का योगदान रहा।