महासमुंद. जिले के सरायपाली में धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।
सरायपाली के प्रधान आरक्षक सुकलाल भोई ने बताया कि 7 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि पदमपुर रोड में एक व्यक्ति हाथ में नुकीला धारदार चाकू लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। जिससे आने जाने वाले आम लोगों में डर व भय का वातावरण निर्मित हो गया है। इसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचकर धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहे युवक को पकड़ा गया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हरीश महापात्र पिता रमेश महापात्र उम्र 22 साल निवासी बस्ती सरायपाली वार्ड नंबर 14 थाना सरायपाली बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू जिसका कुल लंबाई 11 इंच, मूठ की लंबाई 4.5 इंच व फलक की लंबाई 6.5 इंच धार की चौड़ाई 1.5 इंच को जब्त किया गया। आरोपी के पास हथियार रखने के संबंध में कोई कागजात या लाइसेंस नहीं पाए जाने पर उसके खिलाफ धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।
बेटे ने मां का गला पकड़कर जमीन पर गिराया, मारपीट कर चोट पहुंचाई
चंडी मंदिर दर्शन करने जा रहे बाइक सवार की कार की टक्कर से मौत, एक घायल
छत्तीसगढ़ में 9 सितंबर को अस्तित्व में आएंगे 2 और नए जिले, संख्या बढ़कर हो जाएगी 33