महासमुंद. गणेश विसर्जन के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट के दो मामले सामने आए हैं। महासमुंद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पहले मामले में वार्ड नं 6 नयापारा निवासी प्रीति पिता इंसान ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया मोहल्ले में यहां के निवासी गणेश बिठाए थे। 9 सितंबर को पूजा पाठ कर विसर्जन करने के लिये मोहल्ले के लोग जा रहे थे। इसी दौरान शारदा मंदिर के सामने शाम करीब 4 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दानू, बलवीर, पुजारी एवं शम्भू द्वारा गालियां और जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का, डंडा एवं किसी वस्तु से मारपीट करने से इन्सान, उमेश, सुन्द्री, रमेश, अहसान , ओम एवं अन्य लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल महासमुन्द ले जाया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में रिपोर्ट लिखाते हुए वार्ड नं 4 ईदगाहभाठा महासमुन्द बजरंग उर्फ रामा पिता मनबोध ने बताया कि मैं कबाड़ी का काम करता हूं। 9 सितंबर की शाम 4 बजे करीब मेरी बहन गणेश विसर्जन के दौरान शारदा मंदिर के सामने खड़ी थी। इसी दौरान पूर्व विवाद रंजिश को लेकर छबिलाल का परिवार मेरी बहन के साथ मारपीट कर रहे थे, जिसे देखकर मैं बीच बचाव करने के लिए गया तो मेरे साथ भी उमराव, छबिलाल, दिनेश एवं भैसवार जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ-मुक्का, डंडे से मारपीट किये। जिससे मेरे सिर, चेहरे, दायें पसली और बायें पैर में चोट लगी है। वहीं मेरी बहन के चेहरे, कान में चोट लगी है। हमें उपचार के लिये जिला अस्पताल महासमुन्द ले जाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
बिजली उपभोक्ताओं को निशाना बना रहे साइबर ठग, CSPDCL ने किया अलर्ट
महासमुंद जिला : धारदार हथियार लेकर लोगों को डरा-धमका रहा युवक गिरफ्तार