महासमुंद. नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक में 25 एजेंडो पर फैसले लिए गए पीआईसी की इस बैठक में 25 एजेंडा को पटल पर रखे गए थे, जिन्हें पीआईसी मेंबर्स ने ध्वनिमत से पारित किया। इसमें महत्वपूर्ण एजेंडा नल कनेक्शन से जुड़ा था, जिस पर फैसला लिया गया कि घरेलू नल कनेक्शन को पूर्व में काटा गया है ऐसे उपभोक्ताओं को नगर पालिका में काटे जाने का आवेदन देना होगा। और अबतक की बकाया जल कर का भुगतान करना होगा। अन्था ऐसे उपभोक्ता का प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं शहर के मार्गों का नामकरण किया जाएगा। इसके लिए गणमान्य नागरिकों की एक समिति बनाई जाएगी।
नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग एवं पीआईसी मेंबर्स ने निर्णय लिया है कि, पिछले कई वर्षों से जिन घरों के नल कनेक्शन विच्छेद किया गया है और उनका नाम आज भी डिमांड पंजी में दर्ज है, ऐसे उपभोक्ता को अपने नाम से नगर पालिका में लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। साथ ही उपभोक्ताओं को अबतक की बकाया राशि का भुगतान भी करना होगा। तब डिमांड पंजी से उपभोक्ता का नाम काटा जाएगा। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो जल कर का प्रकरण न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उपभोक्ताओं की होगी।
बैठक में शहर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राज मार्ग 353 से लगे सड़कों का महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर नामकरण की चर्चा की गई। जिसमें सभी पीआईसी मेंबर्स ने एक मत होकर सहमति जताई। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने एक टीम बनाकर प्रत्येक वार्ड में अध्यक्ष निधि सफाई व्यवस्था में खर्च करने का निर्णय लेते हुए कहा कि, हर वार्ड में दो से तीन दिन में पूर्ण रूप से सफाई कराया जाएगा। जिसे पीआईसी मेंबर्स ने हरी झंडी दे दी।
यह थे एजेंडे
पीआईसी की बैठक में भूमि, भवन नामांतरण, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, डीएमएफ मद से अधूरे इंडोर स्टेडियम का फर्निशिंग एवं साइट डेवलपमेंट कार्य, डीएम एफ मद से वार्ड क्रमांक एक में राष्ट्रीय राजमार्ग 353 से टीएस चंद्राकर घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 8.09 प्राप्त निविदा दर स्वीकृति, 10 लाख डीएम एफ मद से वार्ड क्रमांक 01 में जितेंद्र तिवारी घर के लाइन, चमन लाल साहू घर से चीमा ब्रिक्स के घर के लाइन, आशीष चंद्राकर घर के लाइन, जीपी चंद्राकर घर के लाइन, केमिस्ट भवन लाइन, सोफिया मैथ्यू घर के लाइन में सीसी रोड निर्माण कार्य, डूमेश्वरी साहू विरुद्ध छग शासन द्वारा उच्चतम न्यायालय बिलासपुर के रिट पिटिशन पर विचार व निर्णय लिया गया।
इसी प्रकार बर्खास्त मोहर्रिर अरुण कुमार चंद्राकर के प्रस्तुत आवेदन, निलंबित भृत्य अनितो कुमार को बहाल करने, स्थानांतरित राजस्व उप निरीक्षक देव कुमार निर्मलकर नियमितीकरण, भृत्य महेंद्र जगत का वेतन भुगतान किए जाने, मिशन क्लीन सिटी में चलित ई रिक्शा के लिए बैटरी क्रय करने, पार्षदों से प्राप्त आवेदन पार्षद निधि से कार्य कराने ओपन जिम, शहर के समस्त वार्डों की सफाई, शहर के 3 स्थानों में लगाया गया ग्लो साइन बोर्ड का भुगतान, जेसीबी ट्रैक्टर मरम्मत हेतु सामग्री क्रय किए जाने, प्लेसमेंट कर्मचारियों के लिए नई एजेंसी के लिए निविदा आमंत्रित किए जाने, लेखा शाखा एवं बैंक समाधान पत्र मिलान कार्य हेतु सीए नियुक्त करने, बिलासपुर के अधिवक्ता सुधीर अग्रवाल पारिश्रमिक भुगतान, वार्ड क्रमांक 18 त्रिमूर्ति कॉलोनी आकाश चंद्राकर के घर के सामने स्थित गार्डन में विधायक निधि से पाथवे एवं मिट्टी कार्य आदि कार्य एजेंडा में शामिल थे।
इस बैठक में पीआईसी मेंबर्स उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर, पवन पटेल, बबलू हरपाल, अमन चंद्राकर, निखिलकांत साहू, सरला गोलू मदनकार, सीएमओ आशीष तिवारी, उप अभियंता दिलीप कश्यप, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर, करण यादव, विद्युत प्रभारी सीताराम तेलक, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नौशाद बक्श, जल प्रभारी अनुराग गुप्ता, लेखापाल इंदर ठाकुर, खाद्य प्रभारी दुर्गेश कुंजेकर, अन्नपूर्णा पाल मौजूद थे।
बहन को बस में बिठाने गए युवक को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, गंभीर चोट लगने से हुई मौत