महासमुंद. नगर के कुम्हारपारा में गणेश पंडाल में सो रहे युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वार्ड 24 कुम्हारपारा गौरा चौरा निवासी साहिल सोनवानी पिता अमृत सोनवानी ने महासमुंद थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि गणेश बिठाने के लिये कुम्हारपारा गौरा चौक में बने पंडाल में मैं अपने साथी लोकेश विश्वकर्मा के साथ सोया था, 31 अगस्त की रात करीब 1 बजे मोन्टू एवं बिट्टू और उसके अन्य साथी वहां आए और आवाज देकर बिड़ी माचिस मांगने लगे। जब मैं नहीं उठा तो मेरे कान को पकड़कर कंबल खींचे। मेरे द्वारा कौन है बोलने पर गालियां देते हुये एक राय होकर जान से मारने की धमकी देते हुये सभी हाथ मुक्का, बेल्ट, ईंट-पत्थर से मारपीट करने लगे।
आवाज सुनकर लोकेश विश्वकर्मा उठा तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे। इस मारपीट करने से मेरे चेहरे, सिर, हाथ पैर, शरीर में एवं लोकेश विश्वकर्मा के पैर में चोट लगी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
Chhattisgarh : सुबह-सुबह दो युवकों का मर्डर, इलाके में फैली सनसनी, कुछ संदेही हिरासत में