Road Accident in Andhra Pradesh: अमरावती. रविवार की देर रात Andhra Pradesh के पलनाडु जिले के रेंताचिंताला में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि छोटी वैन में करीब 38 लोग सवार थे, ये लोग तीर्थयात्रा करके श्रीसैलम (Srisailam) लौट रहे थे।
Police बताया कि निर्धारित क्षमता से अधिक लोगों को लेकर जा रही वैन रेंताचिंताला में एक विद्युत केंद्र के पास रोड के किनारे खड़ी एक लॉरी से टकरा गई। इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
Police ने बताया, इस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं। कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुंटूर के सरकारी अस्पताल (Guntur Government Hospital) में दाखिल कराया गया है।
Big Accident : मिनी बस और ट्रक के बीच टक्कर से 7 तीर्थयात्रियों की मौत, 9 लोग घायल