महासमुंद. सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम दुलारपाली में राशन दुकान के चावल को लेकर मां और बेटी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में बेटी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पिता और बुआ के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
ग्राम दुलारपाली की प्रार्थिया ने बताया कि मैं मेरी मां और बहन के साथ अलग रहती हूं। मेरे पिता जयप्रकाश ने हम लोगो को छोड़ दिया है। मेरी मां के नाम से जारी राशन कार्ड की फोटोकापी को मेरे पिताजी रखे हुए हैं। जिससे वे हर महीने सोसायटी से राशन निकालकर ले जाते हैं और हम लोगो को नहीं देते है। 11 सितंबर को पता चला कि मेरे पिता राशन दुकान चावल लेने के लिये गये थे।
बहन को बस में बिठाने गए युवक को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, गंभीर चोट लगने से हुई मौत
प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि यह पता करने कि पिताजी चावल लाए हैं कि नहीं उनके कमरे गए थे। उसी समय दोपहर करीब 3:30 बजे बुआ आयी और ये राशन हमारा है कहते हुए गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे बाल को पकड़कर खींचते हुये कुर्सी में पटक दी।
प्रार्थिया ने बताया कि इसे देख मेरी मां बीच बचाव करने आयी तो मेरे पिता जयप्रकाश साहू ने मेरी मां के बाल को पकड़कर गालियां दी और हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। इस मारपीट से मेरे बांये कान में चोट आयी तो मेरी मां के सिर में चोट आयी है। सरायपाली पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
गणेश विसर्जन झांकी में शामिल युवक पर धारदार हथियार से हमला
महासमुंद: गणेश विसर्जन के दौरान उभरी पुरानी रंजिश, हाथ-मुक्के और डंडे चले