पृथ्वीराज: मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है। बॉलीवुड कलाकार भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोना का असर दिखाई दे रहा है। यहां सिनेमाघरों को बंद करने के आदेश दिए जा रहे हैं। इसका असर आने वाली फिल्मों पर दिखाई दे रहा है। कई मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट टाल दी है। इसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज भी शामिल हो सकती है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म निर्धारित समय पर रिलीज नहीं होगी। इस फिल्म का निर्देश चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) ने किया है। यशराज के बैनर तले बनी यह मूवी इस महीने की 21 तारीख को रिलीज की जानी थी।
पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के साथ प्रमुख भूमिका में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो निर्माताओं ने फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट घोषित नहीं की है।
गौरतलब है कि इस फिल्म के बारे में अक्षय कुमार ने कहा था- पृथ्वीराज चौहान (Prithvi Raj Chauhan) के जीवन का सार यही है कि उनकी जिन्दगी में डर शब्द था ही नहीं। यह फिल्म उनकी वीरता और जीवन को हमारी श्रद्धांजलि है। अक्षय कुमार के अनुसार पृथ्वीराज चौहान (Prithvi Raj Chauhan) सबसे बहादुर योद्धाओं और सत्यनिष्ठ राजाओं में से एक हैं, जिसे हमारे देश ने देखा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद, मानुषी छिल्लर (Sanjay Dutt, Sonu Sood, Manushi Chillar) काम कर रहे हैं।
Akshay Kumar के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अपनी आनेवाली फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु (OMG 2 and Ram Setu) की शूटिंग में व्यस्त है। इसके अलावा अक्षय की आगामी फिल्में बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्सएल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2 (Bachchan Pandey, Rakshabandhan, Cinderella, Double Xl, Driving License, Rowdy Rathore 2) शामिल हैं।
Twitter _ https://twitter.com/babapost_c
YouTube_सबस्क्राइब करें यूट्यूब चैनल