वाशिंगटन. America के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि वs पद संभालने के तत्काल बाद ट्रंप प्रशासन की नीतियों को बदलते हुए एक आव्रजन कानून लेकर आएंगे। गौरतलब है कि बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। जो ने डेलावेयर के विलमिंगटन में मीडिया से कहा, ‘मैं तत्काल आव्रजन कानून लेकर आऊंगा।
इससे पहले भी जो बाइडन (Joe Biden) ने वादा किया था कि वह पद संभालने के बाद 100 दिन के अंदर आव्रजन संबंधी प्रणाली में सुधार करेंगे। ट्रंप की आव्रजन नीतियों को पलटना बाइडन के मुख्य चुनावी वादों में से एक है। ट्रंप प्रशासन शुरू से ही सीमित आव्रजन पर काम करता रहा है।
ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही सात मुस्लिम-बहुल देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था। ट्रंप के कार्यकाल के अंत में भी ऐसा ही चलता रहा और व्हाइट हाउस ने कोरोना वायरस महामारी को ढाल बनाकर आव्रजन पर पाबंदी लगाने की बात कही थी। बाइडन ने कहा कि वह पर्यावरण के मु्द्दों पर ट्रंप प्रशासन के आदेशों की भी समीक्षा करेंगे।
इसे भी पढ़ें – अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से US President डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका
Twitter _ https://twitter.com/babapost_c
Facebook _ https://www.facebook.com/baba.post.338/