Indonesian Plane Crash: जकार्ता. इंडोनेशिया में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान बोईंग 737-500 के अवशेष मिले हैं। विमान की तलाश में लगे राहत एवं बचाव दल के सदस्यों को जावा सागर में रविवार की सुबह मानव अवशेष, कपड़े एवं धातु के कुछ टुकड़े मिले हैं। गौरतलब है कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने वाले इस विमान में 62 लोग सवार थे ।
ट्रांसपोर्ट मंत्री बी के सुमादी ने मीडिया से कहा कि हादसे का अनुमान लगने के बाद अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर खोजबीन अभियान शुरू किया है। राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी ने बयान जारी करके कहा कि खोज एचं बचाव दल ने लांकांग और लाकी द्वीपों के बीच ये वस्तुएं बरामद की हैं। विमान ने शनिवार को जकार्ता से पोंटियनाक (Jakarta to Pontianak) के लिए उड़ान भरी थी। यह इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप स्थित पश्चिम कालीमंतन प्रांत (West Kalimantan Province) की राजधानी है। इस विमान पर 56 यात्रियों के अलावा चालक दल के 6 सदस्य सवार थे।
इसे भी पढ़ें – अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा-पद संभालने के बाद आव्रजन संबंधी कानून पेश करूंगा
Twitter _ https://twitter.com/babapost_c
Facebook _ https://www.facebook.com/baba.post.338/