पेशावर. पाकिस्तान में महंगाई के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। इमरान सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। यहां के नागरिक महंगाई और राजनीतिक उथलपुथल के लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार मान रहे हैं।
महंगाई खिलाफ रावलाकोट में एक्शन कमेटी ने इमरान खान सरकार खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार के आटे पर दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म करने के फैसले का विरोध किया। लोगों का कहना है कि सब्सिडी खत्म करने के बाद आम जनता के पास आटा तक नहीं है। भीड़ ने पुलिस थाने में आग लगा दी। आग की चपेट में आकर पुलिस की गई गाड़ियां जल गईं। PoK में काफी समय से महंगाई के खिलाफ जनता आवाज उठा रही है, लेकिन इस्लामाबाद में बैठी इमरान सरकार और प्रशासन पूरी तरह से चुप है।
इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान के कराची में बम ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, 15 ज्यादा हुए घायल
Twitter _ https://twitter.com/babapost_c
Facebook _ https://www.facebook.com/baba.post.338/