म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन, शीर्ष नेता आंग सान सू की को रिहा करने की मांग
नई दिल्ली. म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ यहां के शहर यंगून में रविवार को हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान शीर्ष नेता आंग सान सू की की रिहाई की मांग की। गौतलब है कि निर्वाचित सरकार को गिराकर सेना ने इंटरनेट समेत कई तरह तरह की पाबंदी लगा दी है।
यंगून यूनिवर्सिटी के पास चौक पर एकत्र लगभग 2,000 श्रमिक यूनियन सदस्यों, छात्र कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वाहन चालकों ने हॉर्न बजाकर उनका समर्थन किया। इस दौरान पुलिस ने यूनिवर्सिटी के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान रखे पोसस्टर में सू की और राष्ट्रपति विन मिंत को रिहा करने की अपील की।
ज्ञात हो कि शनिवार को नए सैन्य शासन ने ज्यादातर स्थानों पर Internet बंद करते हुए म्यांमार में ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी पाबंदी लगा दी।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड के ऋषिगंगा घाटी में ग्लेशियर टूटने से नदियों में आई बाढ़, प्रशासनिक अमला अलर्ट
Twitter _ https://twitter.com/babapost_c
Facebook _ https://www.facebook.com/baba.post.338/