Optical Illusion: सोशल मीडिया में अलग-अलग तरह की तस्वीरें वायरल होती रहतीं है। इनमें पहेलियों से जुड़ी Optical Illusion तस्वीरें भी शामिल होती हैं। इसमें छिपी पहेली का उत्तर आसानी से दिया जा सकता है। तेज दिमाग वाले ही इसका उत्तर फटाफट दे पाते हैं। ऐसी ही एक पेड़ की फोटो Social Media पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में 5 जानवर की तस्वीर छिपी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पेड़ की तस्वीर में छिपे जानवरों की फोटो को लोग ढूंढ पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। हालांकि कई लोग अपने तेज दिमाग के चलते जानवरों की तस्वीरों को ढूंढ पाने में सफल भी रहे हैं। जिन्हें जीनियस कहा जा रहा है। खैर यहां बता दें कि फोटो में एक मुर्गी, एक मुर्गा और उसके 3 चूजे छिपे हुए हैं। जिनका पता लगा पाना आसान नहीं है। इसके लिए आपको अपने दिमाग पर जोर डालना होगा।
जानवरों का पता लगाने दिमाग दौड़ाएं
पेड़े की इस तस्वीर में इन जानवरों को छिपाया गया है। सफेद बैकग्राउंड पर बनी यह तस्वीर एकबारगी सिर्फ पेड़ ही नजर आती है।लेकिन आप कोशिश करेंगे तो जानवर दिखाई देंगे। इसके बाद भी अगर आप जानवर नहीं खोज पाएं हैं तो उसके जवाब के लिए देखें नीचे की तस्वीर-
इसे भी पढ़ें – Optical Illusion Image: मेंढक की तस्वीर में छिपी है एक और जानवर की तस्वीर, खोजने के लिए लगाएं दिमाग